Kaushal Evam Rozgar Mahotsav 2025
कौशल एवं रोजगार महोत्सव - 2025
कुशल युवा-सशक्त युवा
कौशल एवं रोजगार महोत्सव - 2025 का उद्देश्य
राज्य में युवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में संचालित की जा रही रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुँचाना तथा युवाओं द्वारा अपनी अभिरूची एवं योग्यता के आधार पर देश/विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना।
कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025 की रूप रेखा
-
विभिन्न विभागों (उद्योग विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, पर्यटन विभाग, कृषि एवं कृषक कल्याण विभग, उद्यान विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) सैक्टोरियल पण्डॉल स्थापित कर अपने-अपने विषय क्षेत्र के अर्न्तगत संचालित कार्यक्रमों के विवरण एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। प्रत्येक सैक्टोरियल पण्डालों हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों या संस्था से सम्बोधन, प्रेरक भाषण एवं पैनल वार्ताओं का आयोजन किया जाएगा।
-
कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार / स्वरोजगार एवं लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की जाएगी।
-
मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटेलिटी, सर्विस, फार्मा, हैल्थकेयर आदि क्षेत्रों की देश/विदेश की प्रतिष्ठित 40 से अधिक नियोजको द्वारा साक्षात्कार आयोजित कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने हेतु वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगे। रोजगार मेले में आठवीं, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्तक, आई०टी०आई, डिप्लोमा आदि शैक्षिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।




_PNG.png)


.png)









